नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) चालू वित्त वर्ष में खाद्य, उर्वरक और पेट्रोलियम पर सरकार की सब्सिडी 39 प्रतिशत घटकर 4,33,108 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
बजट दस्तावेजों में यह अनुमान लगाया गया है।
अगले वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सब्सिडी खर्च 27 प्रतिशत घटकर 3,17,866 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
वित्त वर्ष 2021-22 के अपने संशोधित बजट अनुमान में, सरकार ने 7,07,707 करोड़ रुपये के वास्तविक बजट अनुमान के मुकाबले कुल सब्सिडी खर्च 4,33,108 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।
इसमें से चालू वित्त वर्ष में खाद्य सब्सिडी 2,86,469 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। इस अवधि में पेट्रोलियम सब्सिडी 38,455 करोड़ रुपये से घटकर 6,517 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
हालांकि, चालू वित्तवर्ष के दौरान उर्वरक सब्सिडी बढ़कर 1,40,122 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो पिछले वित्त वर्ष में 1,27,922 करोड़ रुपये थी।
सरकार ने कहा कि अगले 2022-23 के वित्त वर्ष के लिए कुल सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के 4,33,108 करोड़ रुपये से घटकर 3,17,866 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
इसमें से उर्वरक सब्सिडी 25 प्रतिशत घटकर वर्ष 2022-23 के दौरान 1,05,222 करोड़ रुपये खाद्य सब्सिडी 28 प्रतिशत घटकर 2,06,831 रुपये रहने का अनुमान है।
वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान पेट्रोलियम सब्सिडी 11 प्रतिशत घटकर 5,813 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.