scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार की धान खरीद 2021-22 के सत्र में 606.19 लाख टन तक पहुंची

सरकार की धान खरीद 2021-22 के सत्र में 606.19 लाख टन तक पहुंची

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) केंद्र ने चालू विपणन सत्र 2021-22 में अब तक 606.19 लाख टन धान की खरीद की है। धान की सबसे अधिक खरीद पंजाब से हुई है। खाद्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अब तक लगभग 77 लाख किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मूल्य का 1,18,812.56 करोड़ रुपये का लाभ मिला है।’’ चालू विपणन सत्र में 23 जनवरी तक कुल खरीद में से 186.85 लाख टन धान पंजाब से, 82.62 लाख टन छत्तीसगढ़ से, 69.08 लाख टन तेलंगाना से, 55.30 लाख टन हरियाणा से और 56.49 लाख टन उत्तर प्रदेश से खरीदा गया है। .

धान विपणन का सत्र अक्टूबर से शुरू होकर सितंबर तक चलता है। विपणन सत्र 2020-21 के दौरान, सरकार ने 1,69,133.26 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य पर 895.83 लाख टन धान की खरीद की थी। सरकार भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के साथ-साथ राज्य एजेंसियों के माध्यम से खरीद कार्य करती है। सरकार किसानों की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर एमएसपी के साथ धान और गेहूं खरीदती है और साथ ही खरीदे गए अनाज का उपयोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीकृत गरीब लाभार्थियों को अत्यधिक रियायती दरों पर राशन की दुकानों के माध्यम से वितरण के लिए करती है।भाषा राजेश राजेश अजयअजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments