नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि केंद्र ने चालू विपणन वर्ष 2021-22 में अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 741.62 लाख टन धान की खरीद की है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अबतक लगभग 105.14 लाख किसान 1,45,358.13 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य से लाभान्वित हो चुके हैं।’’
चालू विपणन वर्ष 2021-22 में 27 मार्च तक 741.62 लाख टन धान की खरीद की जा चुकी है।
अबतक की गई कुल खरीद में से चालू विपणन वर्ष के 27 मार्च तक, अधिकतम 187.28 लाख टन धान पंजाब से, 92.01 लाख टन छत्तीसगढ़ से, 70.22 लाख टन तेलंगाना से, 55.30 लाख टन हरियाणा से और 66.53 लाख टन उत्तर प्रदेश से खरीदा गया है।
धान विपणन का सीजन अक्टूबर से शुरू होता है और सितंबर तक चलता है।
विपणन सत्र 2020-21 के दौरान, सरकार ने 1,69,133.26 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य पर 895.83 लाख टन धान की खरीद की थी।
सरकार, सरकारी उपक्रम- भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के साथ-साथ राज्य एजेंसियों के माध्यम से खरीद कार्य करती है।
सरकार किसानों की सुरक्षा के लिए एमएसपी मूल्य के साथ बड़े पैमाने पर धान और गेहूं खरीदती है और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत खरीदे गए अनाज का पंजीकृत गरीब लाभार्थियों को अत्यधिक रियायती दरों पर राशन की दुकानों के माध्यम से वितरण करती है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.