scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार का सत्र 2022-23 में रिकॉर्ड 444 लाख टन गेहूं की खरीद का अनुमान

सरकार का सत्र 2022-23 में रिकॉर्ड 444 लाख टन गेहूं की खरीद का अनुमान

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) सरकार ने अप्रैल से शुरू हो रहे रबी विपणन वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड 444 लाख टन गेहूं की खरीद का अनुमान लगाया है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार केंद्रीय खाद्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये राज्यों के खाद्य सचिवों और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की बैठक की अध्यक्षता की।

बयान के मुताबिक बैठक में आगामी रबी विपणन सीजन (आरएमएस) 2022-23 और खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2021-22 की रबी फसल की खरीद व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

बयान में कहा गया, ‘आगामी आरएमएस सीजन 2022-23 के दौरान खरीद के लिए 444 लाख टन गेहूं का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष आरएमएस 2021-22 के खरीद अनुमान से अधिक है।’

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments