नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) केंद्र सरकार अपने खर्च को पूरा करने के लिए वित्त वर्ष 2022-23 में बाजार से लगभग 11.6 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी।
यह आंकड़ा चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान 9.7 लाख करोड़ रुपये से लगभग दो लाख करोड़ रुपये अधिक है।
बजट दस्तावेज के अनुसार, 2022-23 के लिए सरकार की कुल बाजार उधारी 11,58,719 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्ज का संशोधित अनुमान 8,75,771 करोड़ रुपये है, जबकि बजट अनुमान में यह आंकड़ा 9,67,708 करोड़ रुपये था। सकल कर्ज में पिछले ऋणों का पुनर्भुगतान शामिल है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.