नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) केंद्र सरकार भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन की नियुक्ति पर जल्द फैसला लेगी। सेबी के मौजूदा चेयरमैन अजय त्यागी का विस्तारित कार्यकाल इसी महीने समाप्त हो रहा है।
सूत्रों ने कहा कि वरिष्ठ नौकरशाहों और सेबी के पूर्व सदस्यों ने चेयरमैन पद के लिए आवेदन किया है।
वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर, 2021 में सेबी चेयरमैन पद के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। आवेदन की अंतिम तिथि छह दिसंबर, 2021 थी।
यह हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि वर्तमान चेयरमैन त्यागी को पद पर बने रहना का एक और मौका दिया जाएगा या नई नियुक्ति की जाएगी।
त्यागी हिमाचल प्रदेश कैडर के 1984 बैच के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। सेबी चेयरमैन के तौर पर उनकी नियुक्ति एक मार्च, 2017 में की गई थी। यह नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई थी और उन्हें अगस्त, 2020 में छह महीने और बाद में 18 महीने का विस्तार दिया गया था।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.