scorecardresearch
Friday, 8 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार जल्द ही न्यू इंडिया एश्योरेंस के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार देने पर फैसला करेगी

सरकार जल्द ही न्यू इंडिया एश्योरेंस के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार देने पर फैसला करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) सरकार जल्द ही सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद का अतिरिक्त प्रभार देने पर फैसला करेगी।

वर्तमान सीएमडी अतुल सहाय का कार्यकाल इस महीने के अंत में समाप्त हो रहा है।

बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने देश में सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी साधारण बीमा कंपनी के प्रमुख के चयन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है, क्योंकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा था कि ब्यूरो इस मामले में सक्षम निकाय नहीं है।

इस मामले में अगली सुनवाई 21 मार्च को होनी है।

सूत्रों ने कहा कि उच्च न्यायालय का फैसला नहीं आने के कारण न्यू इंडिया एश्योरेंस का अतिरिक्त प्रभार एक मार्च से किसी व्यक्ति को दिया जाएगा और इस पद पर नियमित नियुक्ति में कुछ समय लगेगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments