scorecardresearch
Saturday, 1 February, 2025
होमदेशअर्थजगतअनुपालन बोझ कम करने के लिए सरकार टीडीएस को युक्तिसंगत बनाएगी: सीतारमण

अनुपालन बोझ कम करने के लिए सरकार टीडीएस को युक्तिसंगत बनाएगी: सीतारमण

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं के लिए अनुपालन बोझ कम करने के लिए शनिवार को टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) व्यवस्था को युक्तिसंगत बनाने की घोषणा की।

उन्होंने 2025-26 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि कर प्रस्ताव मध्यम वर्ग के लिए आयकर सुधारों, टीडीएस को युक्तिसंगत बनाने और अनुपालन बोझ को कम करने से प्रेरित हैं।

सरकार अगले सप्ताह संसद में एक नया आयकर (आई-टी) विधेयक भी पेश करेगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि सुधार लक्ष्य नहीं, बल्कि लोगों और अर्थव्यवस्था के लिए सुशासन हासिल करने का साधन हैं। उन्होंने कहा कि नया आई-टी विधेयक आकार में मौजूदा विधेयक का आधा, शब्दों में स्पष्ट और सरल होगा।

इस बीच, सरकार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की उदारीकृत प्रेषण योजना के तहत प्रेषण पर टीसीएस की सीमा सात लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments