scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार ने महिला एशियाई कप के लिए एआईएफएफ को सामानों पर आयात शुल्क की छूट दी

सरकार ने महिला एशियाई कप के लिए एआईएफएफ को सामानों पर आयात शुल्क की छूट दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) सरकार ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को कुछ वस्तुओं के आयात पर सीमा शुल्क और एकीकृत जीएसटी से छूट दी है। देश में आयोजित किये जाने वाले एएफसी महिला एशिया कप के लिए यह छूट दी गई है।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआइसी) द्वारा 18 जनवरी को जारी अधिसूचना के अनुसार, केल्मे रेफरी किट, बॉल बॉय की यूनिफार्म, एएफसी प्रतिनिधिमंडल / कार्यकर्ताओं की पोशाक, देश के झंडे, बांह पर लगाने वाले बिल्ले और डब्ल्यूएसी की मिनी ट्रॉफी पर यह छूट दी गई है।

एएफसी महिला एशिया का आयोजन 20 जनवरी से छह फरवरी तक तीन स्थानों मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में किया जा रहा है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments