scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार आंकड़ों की बेहतर जानकारी के लिए एआई आधारित आंकड़ा विश्लेषण मंच शुरू करेगी

सरकार आंकड़ों की बेहतर जानकारी के लिए एआई आधारित आंकड़ा विश्लेषण मंच शुरू करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने बुधवार को कहा कि सरकार देश के व्यापार आंकड़ों की बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) की मदद से आंकड़ा विश्लेषण मंच विकसित करने पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय पहले से ही विभिन्न क्षेत्रों के आंकड़ों का विश्लेषण कर रहा है और पिछले वर्षों के साथ व्यापक स्तर पर इसकी तुलना कर रहा है।

बर्थवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम परियोजना पर काम कर रहे हैं। इसे किसी भी समय पेश किया जा सकता है…हम आपको आंकड़ों के बारे में बेहतर जानकारी देंगे।’’

मंत्रालय ने सोने के आयात के आंकड़ों में गड़बड़ी के बाद सटीक आंकड़ा प्रकाशित करने के लिए एक मजबूत प्रणाली बनाने के लिए पहले ही एक समिति का गठन किया है। समिति में वाणिज्य और वित्त मंत्रालयों के अधिकारी शामिल हैं।

समिति यह सुनिश्चित करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया पर काम कर रही है जिससे डीजीसीआईएस और डीजी (सिस्टम) के बीच बेहतर समन्वय हो।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments