जयपुर, छह जुलाई (भाषा) खान मंत्रालय के तहत आने वाला भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) सोमवार को जयपुर में एक राष्ट्रीय स्तर के समारोह में देश भर में शीर्ष प्रदर्शन करने वाली खदानों को सम्मानित करेगा।
इस कार्यक्रम में ‘स्टार रेटिंग’ योजना के तहत पर्यावरण अनुकूल और जिम्मेदार खनन प्रक्रियाओं के पालन को मान्यता दी जाएगी।
रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे, जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। खान मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव संजय लोहिया भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में 2023-24 के दौरान उनके प्रदर्शन के लिए सात-स्टार रेटिंग वाली तीन खदानों और पांच-स्टार रेटिंग वाली 95 खदानों को सम्मानित किया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि सत्र 2014-15 में शुरू की गई स्टार रेटिंग ऑफ माइंस पहल, पर्यावरण अनुकूल विकास ढांचे के भीतर खनन कार्यों का मूल्यांकन करती है। इसका उद्देश्य खनन क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक कल्याण और आर्थिक विकास को बढ़ावा देकर जिम्मेदार खनन को प्रोत्साहित करना है, जिससे वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए समावेशी विकास को बढ़ावा मिले।
भाषा अजय अनुराग
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.