scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतचार्जिंग बुनियादी ढांचा को बढ़ावा देने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहन तंत्र का विस्तार करेगी: सीतारमण

चार्जिंग बुनियादी ढांचा को बढ़ावा देने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहन तंत्र का विस्तार करेगी: सीतारमण

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) तंत्र का विस्तार करेगी और सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क के लिए ई-बसों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

सीतारमण ने अपने चुनाव-पूर्व बजट में कहा कि कंप्रेस्ड बायोगैस का परिवहन के लिए सीएनजी और पाइप वाली प्राकृतिक गैस में मिश्रण अनिवार्य होगा।

सीतारमण ने कहा कि भारत की आर्थिक ताकत ने देश को व्यापार और सम्मेलन पर्यटन के लिए एक आकर्षक गंतव्य बना दिया है।

उन्होंने कहा कि पर्यटन में जबर्दस्त अवसर हैं। उन्होंने वादा किया कि सरकार विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों का विकास करेगी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments