scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार ने जल क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा देने की पहल की

सरकार ने जल क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा देने की पहल की

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को ‘इंडिया वाटरपिच पायलट स्केल स्टार्ट अप चैलेंज’ की शुरुआत की, जिसके तहत सरकार 100 स्टार्टअप का चयन करेगी और उन्हें वित्त पोषण सहायता के रूप में 20 लाख रुपये दिए जाएंगे।

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार इस पहल का मकसद जल क्षेत्र में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करना है, ताकि टिकाऊ आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन को बढ़ावा दिया जाए।

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंत्रालय के अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) 2.0 के तहत यहां एक कार्यक्रम में इस पहल की शुरुआत की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पूरी ने स्टार्टअप की भूमिका को रेखांकित किया और उन्हें सरकार के सक्रिय समर्थन का आश्वासन दिया।

भाषा पाण्डेय मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments