scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार ने LIC के IPO का प्रबंधन करने के लिए गोल्डमैन सैक्स, जेपी मॉर्गन समेत 10 मर्चेंट बैंकरों को चुना

सरकार ने LIC के IPO का प्रबंधन करने के लिए गोल्डमैन सैक्स, जेपी मॉर्गन समेत 10 मर्चेंट बैंकरों को चुना

सरकार का इरादा एलआईसी का आईपीओ और शेयर बाजारों में उसकी सूचीद्धता 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही में करने का है.

Text Size:

नई दिल्ली: सरकार ने गोल्डमैन सैक ग्रुप इंक, जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी तथा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज सहित 10 मर्चेंट बैंकरों का चयन जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के प्रबंधन के लिए किया है. एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है.

इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड प्रबंधक (बीआरएलएम) की भूमिका निभाने के लिए 10 घरेलू और अंतराष्ट्रीय कंपनियों ने 26 अगस्त को निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया था. इसे देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ बताया जा रहा है.

एक अधिकारी ने कहा, ‘गोल्डमैन सैक ग्रुप इंक, जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लि., कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेएम फाइनेंशियल लि., सिटीग्रुप इंक तथा नोमुरा होल्डिंग्स इंक सहित कुल 10 बीआरएलएम का चयन आईपीओ के प्रबंधन के लिए किया गया है.’

मर्चेंट बैंकरों के चयन के बाद एलआईसी का अंतर्निहित मूल्य निकाला जा रहा है. यह मूल्यांकन सामने आने के बाद सरकार आईपीओ पर आगे बढ़ेगी तथा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज जमा कराएगी.

बीमांकिक कंपनी मिलीमैन एडवाइजर्स एलएलपी इंडिया एलआईसी का अंतर्निहित मूल्यांकन निकालने का काम कर रही है. डेलॉयट तथा एसबीआई कैप्स को आईपीओ-पूर्व सौदा सलाहकार नियुक्त किया गया है. सरकार का इरादा एलआईसी का आईपीओ और शेयर बाजारों में उसकी सूचीद्धता 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही में करने का है.


यह भी पढ़ें: अफगान युद्धों से लेकर विश्व युद्ध और कारगिल की जंग तक- सिख रेजिमेंट ने मनाया 175 साल की विरासत का जश्न


 

share & View comments