नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार को 23,000 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा विनिर्माण योजना के लिए 70 आवेदन मिले हैं और अधिकांश आवेदक छोटे और मध्यम उद्यम हैं। ये आवेदन योजना के लिए खिड़की खुलने के 15 दिन के भीतर आए हैं।
वैष्णव ने पीटीआई-भाषा से कहा, “इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा विनिर्माण योजना को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। आवेदन खुलने के 15 दिनों के भीतर लगभग 70 आवेदन आए हैं।”
केंद्रीय मंत्री ने आवेदकों के नाम का खुलासा नहीं किया। हालांकि, सूत्रों ने पहले बताया था कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और फॉक्सकॉन उन बड़ी कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने इस योजना में रुचि दिखाई है।
वैष्णव ने कहा कि जहां कुछ बड़ी कंपनियों ने आवेदन किया है, वहीं छोटी और मझोली कंपनियों ने भी इस योजना में काफी रुचि दिखाई है।
मंत्री ने कहा, “80 प्रतिशत आवेदन छोटे और मझोले उद्यमों से आए हैं।”
सरकार ने एक मई को 22,805 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा विनिर्माण योजना (ईसीएमएस) के लिए आवेदन खोले। इस योजना का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जा खंड में मांग-आपूर्ति की कमी को दूर करना है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.