नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) अन्य सेवाप्रदाता (ओएसपी) नियमों में ढील और दूरसंचार क्षेत्र के सुधारों सहित विभिन्न नीतिगत कदमों से आईटी सेवा क्षेत्र की वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा और बड़ी संख्या में रोजगार के मौके तैयार होंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा यह बात कही गई है।
समीक्षा में कहा गया है कि आईटी-बीपीएम क्षेत्र की आय (ई-कॉमर्स को छोड़कर) 2020-21 के दौरान 194 अरब डॉलर तक पहुंच गई, जो सालाना आधार पर 2.26 प्रतिशत की वृद्धि है।
समीक्षा के मुताबिक, पिछले एक साल में इस क्षेत्र में नवाचार और प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए कई नीतिगत पहलें की गई हैं, जिसमें अन्य सेवाप्रदाता नियमों में छूट, दूरसंचार क्षेत्र के सुधार और उपभोक्ता संरक्षण (ई-कॉमर्स) नियम, 2020 शामिल हैं।
समीक्षा में कहा गया, ‘‘इससे प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार सृजन होगा और इस क्षेत्र में वृद्धि तथा नवाचार का अगला स्तर देखने को मिलेगा।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.