नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) बीएसएनएल के नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए सरकार 47,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त पूंजीगत व्यय की योजना लाई है।
दूरसंचार विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हवाले से बृहस्पतिवार को जानकारी दी, ‘‘ बीएसएनएल के लिए हमारे पास करीब 47,000 करोड़ रुपये की एक और पूंजीगत व्यय योजना है। बीएसएनएल ने पिछले वर्ष 25,000 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे अधिक व्यय किया है।’’
बीएसएनएल ने पिछले साल 4जी मोबाइल सेवाओं के लिए एक लाख टावर लगाने पर 25,000 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
सिंधिया ने सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल से अगले वर्ष में अधिक ग्राहकों को जोड़ने और अपने मोबाइल सेवा कारोबार को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने को कहा है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.