नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) सरकार ने प्रमाणित जैविक उत्पादों के निर्यात के लिए एक प्रक्रिया तैयार की है, जिसके मुताबिक ऐसे निर्यात के लिए राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम (एनपीओपी) के तहत अनिवार्य प्रमाणीकरण की आवश्यकता होगी। यह जानकारी एक सार्वजनिक नोटिस में दी गई है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने सार्वजनिक नोटिस में कहा है कि किसी उत्पाद को ‘‘जैविक उत्पाद’’ के रूप में निर्यात करने की अनुमति तभी दी जाएगी जब उसके साथ वाणिज्य विभाग के एनपीओपी के तहत ऐसी वस्तुओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन निकाय द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाणन निकाय की ओर से जारी लेनदेन प्रमाणपत्र (टीसी) होगा।
भारत ने 2030 तक जैविक खाद्य उत्पादों के निर्यात का लक्ष्य दो अरब अमेरिकी डॉलर रखा है।
इसमें कहा गया है कि इन वस्तुओं का निर्यात केवल तभी प्रमाणित किया जाएगा जब उनका उत्पादन, प्रसंस्करण, पैकिंग और लेबलिंग एनपीओपी में निर्धारित मानकों के अनुसार होंगे।
नोटिस में कहा गया है, ‘‘ प्रमाणित जैविक उत्पादों के निर्यात की प्रक्रिया अधिसूचित कर दी गई है।’’
एनपीओपी का संशोधित संस्करण पांच जनवरी से 180 दिन बाद लागू होगा।
वाणिज्य मंत्रालय की शाखा कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने एनपीओपी के नियमों को संशोधित किया है ताकि इसे अधिक किसान-अनुकूल बनाया जा सके। साथ ही भारत को जैविक खाद्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिल सके।
राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम (एनपीओपी) जैविक उत्पादन के लिए मानक तथा प्रमाणन निकायों के प्रत्यायन की प्रक्रिया प्रदान करता है।
ये मानक और प्रक्रियाएं जैविक उत्पादों के आयात व निर्यात को विनियमित करने वाले अन्य अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार की गई हैं।
चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-नवंबर के दौरान यह निर्यात करीब 40 प्रतिशत बढ़कर 45.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया। 2023-24 में यह 49.5 करोड़ डॉलर था।
देश का जैविक खाद्य निर्यात स्थिर गति से बढ़ा है और पिछले एक दशक में जैविक उत्पादों का निर्यात 2012-13 में 21.3 करोड़ डॉलर से 2023-24 में बढ़कर 49.48 करोड़ अमरीकी डॉलर हो गया है।
मुख्यत: यह निर्यात अमेरिका, यूरोपीय संघ, कनाडा, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पश्चिम एशिया और एशियाई देशों में किया जाता है।
निर्यात की जाने वाली प्रमुख वस्तुएं अनाज व बाजरा, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, चाय, मसाले, सूखे मेवे, चीनी, औषधीय पौध उत्पाद, दालें, कॉफी, खली और तिलहन आदि हैं।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.