scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार ने पूंजीगत उत्पाद योजना के दूसरे चरण को अधिसूचित किया

सरकार ने पूंजीगत उत्पाद योजना के दूसरे चरण को अधिसूचित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) सरकार ने भारतीय पूंजीगत उत्पाद क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने की योजना के दूसरे चरण को अधिसूचित किया है, जिसका मकसद साझा प्रौद्योगिकी विकास और सेवा बुनियादी ढांचे के लिए सहायता मुहैया कराना है।

इस योजना के लिए 1,207 करोड़ रुपये के निवेश का प्रावधान किया गया है। इसमें से 975 करोड़ रुपये का बजटीय समर्थन और 232 करोड़ रुपये का उद्योग जगत द्वारा अंशदान शामिल है।

इस योजना को 25 जनवरी को अधिसूचित किया गया था।

भारी उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि योजना के दूसरे चरण का उद्देश्य पूंजीगत सामान क्षेत्र की प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि के लिए पहले चरण की पायलट योजना को आगे बढ़ाना है। योजना के तहत छह घटक निर्धारित किए गए हैं।

भाषा पाण्डेय प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments