नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) सरकार ने बुधवार को अंशधारकों को एक साथ लाने, आंकड़ों की दृश्यता में सुधार करने और एल्युमीनियम, तांबा, सीसा, जस्ता और महत्वपूर्ण तत्वों के पुनर्चक्रण में साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण का समर्थन करने के लिए एक पोर्टल पेश किया।
कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने अलौह धातु रीसाइक्लिंग वेबसाइट और अंशधारकों के पोर्टल का शुभारंभ किया।
खान मंत्रालय ने बयान में कहा कि यह मंच राष्ट्रीय अलौह धातु कबाड़ पुनर्चक्रण (स्क्रैप रीसाइक्लिंग) ढांचे के कार्यान्वयन दिशानिर्देशों के तहत विकसित किया गया है।
रेड्डी ने कहा कि यह पोर्टल न केवल रीसाइक्लिंग परिदृश्य में वास्तविक समय की दृश्यता प्रदान करेगा बल्कि सभी अंशधारकों को सूचित निर्णय लेने, खाई को पाटने और अलौह धातु क्षेत्र की पूरी क्षमता को खोलने के लिहाज से सशक्त बनाएगा।
यह पोर्टल उद्योग प्रतिभागियों के पंजीकरण और कच्चे माल की खपत, पुनर्चक्रण क्षमता, प्रौद्योगिकी उपयोग और कार्यबल के रुझान पर महत्वपूर्ण डेटा के संग्रह को भी सक्षम बनाता है, जिससे अनुसंधान एवं विकास, बुनियादी ढांचे के विकास और कौशल संवर्धन में भविष्य के हस्तक्षेपों को समर्थन मिलता है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.