scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार ने पांचवीं समुद्री मत्स्यपालन जनगणना प्रक्रिया शुरू की

सरकार ने पांचवीं समुद्री मत्स्यपालन जनगणना प्रक्रिया शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) केंद्र ने सोमवार को पांचवीं समुद्री जनगणना प्रक्रिया की शुरुआत की। इसके साथ देशभर में 12 लाख मछुआरे परिवार के आंकड़े संग्रह के लिए एक ‘मोबाइल एप्लिकेशन’ जारी किया गया।

समुद्री मत्स्यपालन जनगणना को लागू करने वाली नोडल एजेंसी सीएमएफआरआई (केंद्रीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान) नौ तटीय राज्यों से आंकड़े एकत्र करेगी और संपूर्ण जनगणना अभियान दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा।

एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘‘आज पांचवें समुद्री जनगणना अभियान की शुरुआत हुई…।’’

मुंबई में तटीय राज्यों के मत्स्य पालन सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने मोबाइल ऐप व्यास-एनएवी पेश किया। इसे आईसीएआर-केंद्रीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान ने पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए विकसित किया है।

गांवों की गणना मई-जून तक पूरी हो जाएगी, जबकि परिवार-स्तरीय आंकड़े और अन्य सुविधाओं को नवंबर-दिसंबर के दौरान कवर किया जाएगा। पूरा अभियान अप्रैल से दिसंबर तक चलेगा।

मंत्री ने तटीय राज्यों की बैठक में, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत 255 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ सात तटीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना (पीएम-एमकेएसएसवाई) के तहत लाभार्थियों को पहली बार एक्वा बीमा (एकमुश्त प्रोत्साहन मंजूरी-सह-रिलीज आदेश) भी प्रदान किया।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments