scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार ने उपग्रह संचार सेवाओं के लिए स्टारलिंक को आशय पत्र जारी किया

सरकार ने उपग्रह संचार सेवाओं के लिए स्टारलिंक को आशय पत्र जारी किया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) सरकार ने उपग्रह संचार सेवाओं के लिए अमेरिकी कंपनी स्टारलिंक को आशय पत्र जारी कर दिया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्टारलिंक एक उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवा प्रदाता है, जिसे एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने स्थापित किया है। यह उपग्रह तकनीक का उपयोग करके दुनिया भर में उच्च गति वाली, तेज ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा मुहैया कराती है।

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने स्टारलिंक को आशय पत्र जारी कर दिया है। इससे पहले, सरकार ने यूटेलसैट वनवेब और जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस को भी लाइसेंस जारी किए थे।

पारंपरिक उपग्रह सेवाओं के विपरीत स्टारलिंक इंटरनेट सेवा देने के लिए पृथ्वी की सबसे निचली कक्षा (पृथ्वी से 550 किमी ऊपर) में मौजूद उपग्रहों का उपयोग करती है।

भाषा

अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments