scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार को नाबार्ड के नए चेयरमैन की तलाश

सरकार को नाबार्ड के नए चेयरमैन की तलाश

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) सरकार राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के नए चेयरमैन की तलाश कर रही है। नए चेयरमैन जी आर चिंताला की जगह लेंगे। चिंताला एक अगस्त को पद छोड़ देंगे।

चिंताला को मई, 2020 में नाबार्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था।

इस पद के लिए निजी क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों और कृषि, सहकारी और ग्रामीण विकास क्षेत्रों के संगठनों में काम करने वाले अधिकारी भी आवेदन कर सकते हैं।

सरकार या नियामकीय निकायों में संयुक्त सचिव या उससे ऊपर के स्तर के अधिकारी भी नाबार्ड के चेयरमैन पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए पात्र हैं।

नए चेयरमैन की नियुक्ति पांच साल या 60 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो, तक के लिए रहेगी।

चिंताला भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली से स्नातकोत्तर हैं। वह एक अधिकारी के रूप में नाबार्ड में शामिल हुए थे और उन्होंने बैंक में विभिन्न पदों पर काम किया है।

नाबार्ड एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जो कृषि, लघु उद्योग, कुटीर और ग्रामोद्योग तथा हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए ऋण प्रदान करती है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments