scorecardresearch
Thursday, 10 July, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकारी बीमा कंपनियों को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में दावों का तेजी से निपटारा करने का निर्देश

सरकारी बीमा कंपनियों को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में दावों का तेजी से निपटारा करने का निर्देश

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों के दावों का त्वरित निपटान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। दावों के निपटान के लिए विशेष शिविर आयोजित करने और दावा प्रक्रिया को आसान बनाने को भी कहा गया है।

बीमा कंपनियों को नोडल अधिकारियों के नाम और संपर्क नंबर का व्यापक रूप से विज्ञापन करने का भी निर्देश दिया गया है, जिनसे पॉलिसीधारक संपर्क कर सकेंगे।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर वित्तीय सेवा विभाग ने बृहस्पतिवार को सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को बाढ़ से प्रभावित लोगों को पूर्ण सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए।

मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘बीमा कंपनियों को विशेष शिविर आयोजित करके और दावा प्रक्रिया को आसान बनाकर दावों का त्वरित निपटान सुनिश्चित करने और प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।’’

केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय इस आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता करने और उन्हें जल्द से जल्द आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments