scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार ने उड़द के शुल्क मुक्त आयात को मार्च 2026 तक बढ़ाया

सरकार ने उड़द के शुल्क मुक्त आयात को मार्च 2026 तक बढ़ाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) सरकार ने उड़द के शुल्क मुक्त आयात को एक और साल के लिए 31 मार्च, 2026 तक बढ़ा दिया है। एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

पहले यह प्रावधान इस साल मार्च के अंत तक था। म्यामां भारत को उड़द का मुख्य निर्यातक देश है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ”उड़द की मुक्त आयात नीति को 31 मार्च, 2026 तक बढ़ा दिया गया है।”

इस कदम से घरेलू बाजारों में दलहन कीमतों को स्थिर करने में मदद मिलेगी।

चालू वित्त वर्ष में उड़द का आयात अप्रैल-नवंबर के दौरान 60.11 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा। इसमें 54.9 करोड़ डॉलर का आयात म्यामां से किया गया।

भारत, म्यामां के अलावा सिंगापुर, थाईलैंड और ब्राजील से उड़द का आयात करता है।

भारत दुनिया का सबसे बड़ा उड़द उत्पादक और उपभोक्ता है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments