scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार अनुकूल निवेश माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध: गोयल

सरकार अनुकूल निवेश माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध: गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि सरकार नियामकीय स्थिरता और कारोबारी सुगमता सुनिश्चित कर अनुकूल निवेश माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की अमेरिका और फ्रांस यात्रा ने अधिक निवेश का रास्ता खोला है।

गोयल ने पुणे अंतरराष्ट्रीय व्यापार शिखर सम्मेलन 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि भारत को विकसित बनाने में लघु और मझोले उद्यमों की महत्वपुर्ण भूमिका है।

मंत्री ने एक अलग कार्यक्रम में कहा कि स्मार्ट शहरों और हरित राजमार्गों के साथ सरकार एक बुनियादी ढांचा पारिस्थितिकी तंत्र बना रही है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments