नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) सरकार ने पूर्व वित्त सचिव अजय भूषण पांडेय को तीन साल के लिए राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) का चेयरमैन नियुक्त किया है।
महाराष्ट्र से 1984 कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पांडेय पिछले वर्ष फरवरी में राजस्व सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पूर्व राजस्व सचिव ए बी पी पांडेय को तीन साल की अवधि के लिए एनएफआरए के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक प्रभावी है।
पांडेय राजस्व सचिव बनने से पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यकारी थे।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.