scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार ने हाइड्रोफ्लोरोकार्बन के आयात पर पाबंदियों का किया ऐलान

सरकार ने हाइड्रोफ्लोरोकार्बन के आयात पर पाबंदियों का किया ऐलान

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) सरकार ने घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को हाइड्रोफ्लोरोकार्बन (एचएफसी) के आयात पर कई तरह की पाबंदियां लगा दीं। इस रसायन का इस्तेमाल रेफ्रिजरेटर और वातानुकूलन (ऐसी) में किया जाता है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘एचएफसी की आयात नीति को ‘मुक्त’ से बदलकर कर में ‘पाबंदी’ में डाल दिया गया है। हालांकि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर इसका आयात किया जा सकता है।’’

आयातकों को अब इस रसायन के आयात के लिए निदेशालय से लाइसेंस या अनुमति लेनी होगी।

डीजीएफटी ने एक एक अलग अधिसूचना में कहा कि आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड समेत अन्य यूरोपीय देशों को चावल (बासमती और गैर-बासमती) के निर्यात के लिए अब निर्यात निरीक्षण परिषद से प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments