scorecardresearch
Thursday, 27 June, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार ने विशेष इकाई एआईएएचएल के लिए 9,259 करोड़ रुपये आवंटित किए

सरकार ने विशेष इकाई एआईएएचएल के लिए 9,259 करोड़ रुपये आवंटित किए

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने बजट 2022-23 में विशेष इकाई(एआईएएचएल) के लिए 9,259 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। बजट दस्तावेजों में यह जानकारी दी गई है।

सरकार ने एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (एआईएएचएल) को विमानन कंपनी एयर इंडिया समेत गैर-प्रमुख संपत्तियों को ‘संभालने’ के लिए 2019 में स्थापित किया था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने बजट भाषाण में कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत व्यय का संशोधित अनुमान 6.03 लाख करोड़ रुपये है।

इसमें एयर इंडिया की बकाया देनदारियों और उसकी अन्य विविध प्रतिबद्धताओं के निपटान के लिए 51,971 करोड़ रुपये की राशि शामिल है।

बजट दस्तावेज के अनुसार, ‘‘एयर इंडिया के वित्तीय पुनर्गठन के चलते विशेष इकाई को हस्तांतरित ऋण के लिए 9,259 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।’’

गौरतलब है कि सरकार ने एयर इंडिया के विनिवेश से पहले बकाया राशि को चुकाने के लिए एआईएएचएल में 62,057 करोड़ रुपये की इक्विटी डाली थी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments