scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार ने एनएलसी इंडिया को झारखंड में कोयला ब्लॉक आवंटित किया

सरकार ने एनएलसी इंडिया को झारखंड में कोयला ब्लॉक आवंटित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) केंद्र ने एनएलसी इंडिया लिमिटेड को झारखंड में औपचारिक रूप से एक कोयला ब्लॉक आवंटित किया है। सरकारी स्वामित्व वाली इकाई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अगस्त में आयोजित वाणिज्यिक नीलामी के तहत यह सार्वजनिक उपक्रम, झारखंड के लातेहार जिले में उत्तरी धादु (पश्चिमी भाग) खदान के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरा था।

एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार को सूचना में कहा, ‘‘14 दिसंबर, 2023 को आयोजित समारोह में सचिव (कोयला) ने एनएलसी इंडिया लिमिटेड को कोयला ब्लॉक के लिए आदेश जारी किया था।’’

इस कोयला खदान में 43 करोड़ 46.5 लाख टन का भंडार है।

एनएलसी इंडिया कोयला मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न कंपनी है। इस पीएसयू का मुख्य कामकाज खनन और बिजली उत्पादन है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments