scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार का लक्ष्य राजमार्ग निर्माण की गति को बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिदिन करना: गडकरी

सरकार का लक्ष्य राजमार्ग निर्माण की गति को बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिदिन करना: गडकरी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य राजमार्ग निर्माण की गति को वर्तमान 38 किलोमीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिदिन करना है।

एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि इस साल अब तक सड़क मंत्रालय ने 2.5 लाख करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाएं आवंटित की हैं और अगले साल मार्च तक मंत्रालय 10 लाख करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाएं आवंटित कर देगा।

उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की गति 38 किलोमीटर प्रतिदिन है। हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिदिन करना है। यह हमारा लक्ष्य है, लेकिन अगले साल यह हो पाएगा या नहीं, मैं नहीं कह सकता।’

मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 में 10,660 किलोमीटर, वित्त वर्ष 2023-24 में 12,349 किलोमीटर और वित्त वर्ष 2022-23 में 10,331 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया।

सरकार द्वारा जारी ई20 ईंधन (जिसमें पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत इथेनॉल मिलाया जाता है) को लेकर सोशल मीडिया पर चिंता बढ़ रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह ईंधन गाड़ियों को नुकसान पहुंचाता है और इससे ईंधन की कीमत में कोई कमी नहीं आई, केद्रीय मंत्री गडकरी ने इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि पेट्रोलियम कंपनियां इस नए कदम के खिलाफ प्रचार कर रही हैं।

अपने स्पष्ट विचारों के लिए जाने जाने वाले गडकरी ने कहा, ‘मैं चुनौती देता हूं कि अगर पेट्रोल में एथनॉल मिलाने के कारण किसी को अपने वाहन में परेशानी का सामना करना पड़ा हो तो बताएं।’

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments