(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने बुधवार को बेंगलुरु में अपने नये परिसर का उद्घाटन किया।
इस परिसर को गूगल के दुनियाभर में सबसे बड़े कार्यालयों में से एक बताया जा रहा है।
कंपनी ने कहा कि भारत ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हमेशा एक महत्वपूर्ण और रणनीतिक भूमिका निभाई है।
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “आज हम भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए अपने नए कार्यालय ‘अनंत’ के उद्घाटन को लेकर उत्साहित हैं। यह गूगल के सबसे बड़े कार्यालयों में से एक है।”
गूगल ने कहा कि पिछले दो दशकों से उसने परिवर्तन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
गूगल ने कहा, “हम भारत से दुनिया के लिए निर्माण कर रहे हैं।”
भाषा
योगेश अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.