scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअर्थजगतगूगल क्लाउड का सरकारी अधिकारियों को साइबर सुरक्षा क्षेत्र में प्रशिक्षण देने के लिए सर्ट-इन से करार

गूगल क्लाउड का सरकारी अधिकारियों को साइबर सुरक्षा क्षेत्र में प्रशिक्षण देने के लिए सर्ट-इन से करार

Text Size:

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) गूगल क्लाउड ने 1,000 सरकारी अधिकारियों को प्रशिक्षण देने और प्रशिक्षुओं को एक लाख साइबर सुरक्षा प्रमाणपत्र छात्रवृत्ति देने के लिए सरकार की कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया इकाई सीईआरटी-इन (सर्ट-इन) के साथ करार किया है। वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

सर्ट-इन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) का अंग है। यह मंत्रालय साइबर सुरक्षा संबंधी खतरों, हैकिंग और साइबर संबंधी अन्य मुद्दों को देखता है।

अमेरिकी कंपनी ने बयान में कहा, “सरकारी अधिकारियों की ‘साइबर शक्ति’ को साइबर रक्षा सर्वोत्तम प्रक्रियाओं में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें जेनरेटिव एआई (कृत्रिम मेधा) का उपयोग और गूगल क्लाउड और मैंडिएंट विशेषज्ञों के नेतृत्व में साइबर सुरक्षा एआई हैकथॉन आयोजित करना शामिल है।”

सर्ट-इन के महानिदेशक संजय बहल ने कहा, “साइबर सुरक्षा हमारे डिजिटल भविष्य की आधारशिला है और जेनरेटिव एआई की शक्ति का उपयोग इस निरंतर विकसित परिदृश्य में आगे रहने में मदद करेगा।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments