scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतसोना 75 रुपये मजबूत, चांदी 453 रुपये टूटी

सोना 75 रुपये मजबूत, चांदी 453 रुपये टूटी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में स्थिरता के रुख तथा रुपये के कमजोर होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 75 रुपये की तेजी के साथ 51,863 प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,788 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत 453 रुपये की गिरावट के साथ 67,996 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,449 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

रूस और यूक्रेन में तनाव बढ़ने के बीच कच्चा तेल मूल्यों में तेजी को लेकर निवेशकों की चिंता बढ़ने से शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों बहुमूल्य धातु क्रमश: 1,936 डॉलर प्रति औंस 25.40 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 1,936 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित । रही। अमेरिकी बांड प्रतिफल में गिरावट के साथ साथ मुद्रास्फीति को लेकर चिंता से सोने को समर्थन मिला।’’

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी के मुताबिक, ‘‘यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर रूस के हमले के बाद निवेशक निवेश के सुरक्षित विकल्प अपना रहे हैं।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments