नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) मजबूत वैश्विक रुख के बाद शुक्रवार को सोने की वायदा कीमतें 1,30,829 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं, जबकि चांदी वायदा बढ़कर 1,82,426 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। निवेशक अमेरिका में महंगाई के अहम आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जो फेडरल रिजर्व के ब्याज दर परिदृश्य पर नए संकेत दे सकता है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी डिलीवरी वाले सोना के वायदा अनुबंध की कीमत 751 रुपये या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 1,30,829 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। इसमें 13,154 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बृहस्पतिवार को सोना वायदा 1,30,078 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
मार्च 2026 में डिलीवरी वाले चांदी वायदा अनुबंध की कीमत 4,288 रुपये या 2.41 प्रतिशत बढ़कर 1,82,426 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इसमें 14,384 लॉट के लिए कारोबार हुआ। पिछले बाजार सत्र में यह 1,78,138 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
इस बीच, विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत गिरकर 98.87 पर था। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सर्राफा की कीमतों को समर्थन मिला।
वैश्विक स्तर पर, फरवरी डिलीवरी वाले कॉमेक्स सोना वायदा का भाव 17.45 डॉलर बढ़कर 4,260.45 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि मार्च 2026 में डिलीवरी वाला चांदी अनुबंध 2.25 प्रतिशत बढ़कर 58.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने एक मार्केट परिपत्र में कहा, ”सोना 4,205 डॉलर से ऊपर कारोबार कर रहा है क्योंकि निवेशक अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व के दिसंबर नीति रुख पर साफ संकेतों के लिए अमेरिकी मंहगाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।”
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
