नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) सोने के दाम शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में 2,200 रुपये की तेज बढ़त के साथ 1,25,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि सोने के दाम में यह तेजी थोक खरीदारों और आभूषण विक्रेताओं की नई खरीद के कारण आई है।
बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,23,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
इसके साथ, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2,200 रुपये बढ़कर 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 1,22,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सुमिल गांधी ने कहा, “सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने में तेजी आई, जिसका प्रमुख कारण डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी रही।”
इस बीच, चांदी के भाव 2,000 रुपये घटकर 1,53,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी कर सहित) रह गए। पिछले सत्र में यह 1,55,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक सकारात्मक माहौल में समाप्त होने के बावजूद दोनों बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच दीर्घकालिक प्रतिस्पर्धा को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं। इस अनिश्चितता के चलते सोने में सुरक्षित निवेश की मांग फिर बढ़ गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.52 प्रतिशत गिरकर 4,003.49 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी मामूली बढ़त के साथ 48.97 डॉलर प्रति औंस पर रही।
भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
