नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) विदेशों में गिरावट के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 480 रुपये के नुकसान के साथ 58,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 345 रुपये की गिरावट के साथ 68,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 480 रुपये की गिरावट के साथ 58,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,939 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव नुकसान के साथ 22.34 डॉलर प्रति औंस पर था।
एशियाई कारोबार के घंटों में सोमवार को कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट रही।
गांधी ने कहा कि अब निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दर को लेकर निर्णय पर है। फेडरल रिजर्व की बैठक का नतीजा बुधवार को आना है।
गांधी ने कहा कि पिछले दो सत्रों में कॉमेक्स में सोने की कीमत 2,010 डॉलर प्रति औंस के अपने हालिया उच्चस्तर से तीन प्रतिशत से अधिक गिर गई हैं, क्योंकि बैंकिंग संकट का डर कम हो गया था और बुधवार को बाद में फेडरल रिजर्व नीति के परिणाम से पहले निवेशकों ने अपने सौदों के आकार को कम कर दिया।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.