scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसोने में 50 रुपये की मजबूती, चांदी अपरिवर्तित रहा

सोने में 50 रुपये की मजबूती, चांदी अपरिवर्तित रहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 50 रुपये की तेजी के साथ 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले बंद के मुकाबले 50 रुपये अधिक है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,040 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से दो डॉलर अधिक है।

गांधी ने कहा कि बुधवार को सोने में मामूली बढ़त के साथ कारोबार हुआ, हालांकि, कारोबार की मात्रा कम रही क्योंकि व्यापारियों ने बहुप्रतीक्षित अमेरिकी फेडरल रिजर्व की एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के नीतिगत नतीजों से पहले दिशात्मक दांव लगाने से परहेज किया।

हालांकि, चांदी 23.12 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटीज के उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा कि व्यापारियों को उम्मीद है कि डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव और एफओएमसी बैठक के नतीजों के बीच इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतें उतार चढ़ाव लिए रहेंगी।

भाषा राजेश राजेश

राजेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments