नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 120 रुपये के नुकसान के साथ 59,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।
चांदी की कीमत भी 300 रुपये लुढ़ककर 73,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,917 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी नुकसान के साथ 22.72 डॉलर प्रति औंस रही।
कॉमेक्स में हाजिर सोने में जून के मध्य के बाद से सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट की आशंका है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, निवेशक अब शुक्रवार को आने वाले अन्य अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसमें उत्पादक मूल्य सूचकांक भी शामिल है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.