नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 1,274 रुपये के गिरावट के साथ 50,913 प्रति दस ग्राम रह गयी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल रात की गिरावट तथा रुपये के मूल्य में सुधार आने के साथ सोने में गिरावट आयी।
रूस-यूक्रेन संकट के बीच सोना बृहस्पतिवार को 1,656 की जोरदार तेजी के साथ 51,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
चांदी की कीमत भी 2,219 रुपये लुढ़ककर 64,809 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,028 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
कच्चे तेल की कीमत उच्च्तम स्तर से कम होने तथा घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटने के बीच अन्य देशों की मुद्राओं के अनुरूप शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे के सुधार के साथ 75.26 पर बंद हुआ।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की कीमत में कल रात आई गिरावट के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 1,274 रुपये की कमी आई।’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,913 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा जबकि चांदी की कीमत भी मामूली बढ़त के साथ 24.29 डॉलर प्रति औंस हो गई।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.