scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतवायदा कारोबार में सोना 97,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर के पार

वायदा कारोबार में सोना 97,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर के पार

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) मजबूत स्थानीय मांग के कारण सोमवार को सोने की वायदा कीमत 2,111 रुपये के भारी उछाल के साथ पहली बार 97,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गई।

लगातार तीसरे दिन बढ़त का सिलसिला जारी रखते हुए, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के शाम के सत्र में सोने के सबसे अधिक कारोबार वाले जून डिलिवरी अनुबंध 2,111 रुपये या 2.22 प्रतिशत बढ़कर 97,365 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चस्तर को छू गया।

बाद में, जून अनुबंध 2,022 रुपये या 2.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 97,276 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। जिसमें 23,060 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

सोने के अगस्त अनुबंध की कीमत 2,104 रुपये या 2.19 प्रतिशत बढ़कर 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई।

एमसीएक्स में सोने के अक्टूबर अनुबंध की कीमत 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई, जो 2,617 रुपये या 2.73 प्रतिशत बढ़कर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर जा पहुंचा।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘नए सप्ताह की शुरुआत में मजबूत खरीदारी के साथ सोने की कीमतों ने अपनी रिकॉर्ड-तोड़ तेजी को जारी रखा। कॉमेक्स सोना 3,400 डॉलर के स्तर के करीब पहुंच गया, जबकि एमसीएक्स सोने ने अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर को दर्ज किया।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments