scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशअर्थजगतगोदरेज प्रॉपर्टीज एक से डेढ़ साल में 7,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

गोदरेज प्रॉपर्टीज एक से डेढ़ साल में 7,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज ने अगले 12 से 18 माह के दौरान करीब 7,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी यह राशि अधिग्रहण और नई रियल एस्टेट परियोजनाओं पर खर्च करेगी। उल्लेखनीय है कि कंपनी के पास भारी नकदी है, जिसकी वजह से वह बड़ा निवेश करने की तैयारी कर रही है।

गोदरेज के कार्यकारी निदेशक पिरोजशा गोदरेज ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा कि आवास और वाणिज्यिक रियल एस्टेट खंड मजबूत वृद्धि की राह पर है। खासकर चार प्रमुख बाजारों….मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और पुणे में यह तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां कंपनी की काफी अच्छी उपस्थिति है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम नई परियोजनाओं के विकास पर अगले 12-18 के दौरान एक अरब डॉलर (7,500 करोड़ रुपये) का निवेश करेंगे।’’

बीते वित्त वर्ष में बिक्री बुकिंग के लिहाज से सबसे बड़ी सूचीबद्ध रियल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने जमीन के टुकड़ों की सीधी खरीद के जरिये नई परियोजनाओं का अधिग्रहण किया। इसके अलावा कंपनी ने जमीन के मालिकों के साथ संयुक्त उद्यम भी बनाए।

गोदरेज ने कहा कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में तीन परियोजनाओं का अधिग्रहण किया और पाइपलाइन काफी मजबूत है।

उन्होंने कहा, ‘‘बिक्री बुकिंग और नई परियोजनाओं के अधिग्रहण के मामले में चौथी तिमाही अच्छी रहने की उम्मीद है। तिमाही के दौरान हम कई नए सौदे पूरे करेंगे।

पिछले साल मार्च में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 3,750 करोड़ रुपये जुटाए थे। 31 दिसंबर, 2021 तक कंपनी पर मात्र 313 करोड़ रुपये का कर्ज था। ऋण इक्विटी अनुपात भी मात्र 0.04 प्रतिशत पर था।

भाषा अजय

अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments