scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमदेशअर्थजगतगोदरेज प्रॉपर्टीज का मुंबई में नई आवासीय परियोजना से 1,000 करोड़ रुपये के बिक्री राजस्व का लक्ष्य

गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुंबई में नई आवासीय परियोजना से 1,000 करोड़ रुपये के बिक्री राजस्व का लक्ष्य

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड मुंबई के कांदिवली ईस्ट में नई आवासीय परियोजना विकसित करेगी। कंपनी का लक्ष्य इस परियोजना के जरिए अनुमानित 1,000 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व प्राप्त करना है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कांदिवली ईस्ट में आवासीय समूह आवास परियोजना विकसित करने के लिए शिवम रियल्टी के साथ मौजूदा व्यवस्था का विस्तार किया है।

कंपनी ने कहा, ‘‘नई परियोजना का अनुमानित बुकिंग मूल्य लगभग 1,000 करोड़ रुपये होगा।’’

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहित मल्होत्रा ने कहा, ‘‘कांदिवली एक विकसित सूक्ष्म बाजार है और यहां हमारी मौजूदा परियोजनाओं का विस्तार करना पूरे भारत में प्रमुख सूक्ष्म बाजारों में अपनी उपस्थिति को गहरा करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है।’’

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments