scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमदेशअर्थजगतहैदराबाद में परिचालन के पहले वर्ष में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के घर बेचे

हैदराबाद में परिचालन के पहले वर्ष में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के घर बेचे

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज ने हैदराबाद में परिचालन के पहले वर्ष में 2,600 करोड़ रुपये की आवासीय संपत्तियां बेची हैं। रियल एस्टेट कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कंपनी इस शहर में कारोबार का विस्तार करने की योजना बना रही है, जहां विकास के अपार अवसर हैं।

इस साल जनवरी में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कोकापेट में अपनी पहली परियोजना शुरू करके हैदराबाद के आवास बाजार में प्रवेश करने की घोषणा की।

‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में गोदरेज प्रॉपर्टीज की कार्यकारी अध्यक्ष पिरोजशा गोदरेज ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कंपनी ने हैदराबाद के बाजार में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है।

पिरोजशा ने कहा, ”हमने जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान हैदराबाद में अपनी पहली परियोजना शुरू की। हमने जुलाई-सितंबर तिमाही में अपनी दूसरी परियोजना शुरू की। इन दोनों परियोजनाओं के माध्यम से हमने शहर में अपने परिचालन के पहले वर्ष में 2,600 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री बुकिंग हासिल की है।”

उन्होंने कहा कि हैदराबाद के बाजार में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं और कंपनी प्रीमियम और लक्जरी आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग का लाभ उठाने के लिए इस शहर में अपना कारोबार बढ़ाना चाहेगी।

देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक गोदरेज प्रॉपर्टीज की मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर), दिल्ली-एनसीआर, पुणे और बेंगलुरु के आवासीय बाजारों में मजबूत उपस्थिति है।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments