scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतगोदरेज प्रॉपर्टीज ने नोएडा की परियोजना में 2,000 करोड़ रुपये में 275 फ्लैट बेचे

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने नोएडा की परियोजना में 2,000 करोड़ रुपये में 275 फ्लैट बेचे

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपनी नई आवासीय परियोजना में 275 घर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक में बेचे हैं।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने पिछले महीने नोएडा के सेक्टर-44 में एक लक्जरी परियोजना ‘गोदरेज रिवराइन’ पेश की थी।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि उसने ‘अपनी लक्जरी परियोजना गोदरेज रिवराइन में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 275 से अधिक घर बेचे हैं।’

यह परियोजना 6.46 एकड़ में फैली हुई है, जिसमें कई लक्जरी आवासीय इकाइयां शामिल हैं।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडेय ने कहा, “नोएडा हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है और हम आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments