scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशअर्थजगतअर्ली स्प्रिंग में 100 करोड़ रुपये निवेश करेगी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स

अर्ली स्प्रिंग में 100 करोड़ रुपये निवेश करेगी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) दैनिक उपयोग का उपभोक्ता सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) स्प्रिंग मार्केटिंग कैपिटल (स्प्रिंग) द्वारा स्थापित एक नए उपभोक्ता कोष अर्ली स्प्रिंग में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने बताया कि स्प्रिंग एक ‘ब्रांड-फर्स्ट’ निवेश फ्रेंचाइजी बना रहा है जिसका उद्देश्य भविष्य के ब्रांड का निर्माण कर रहे संस्थापकों का समर्थन करना है।

गोदरेज समूह की एफएमसीजी इकाई जीसीपीएल संस्थापकों को मजबूत और टिकाऊ कंपनियां बनाने में मदद करने के लिए अपनी विशेषज्ञता और अनुभव का लाभ देने की पेशकश के अलावा स्प्रिंग द्वारा स्थापित किए जा रहे 300 करोड़ रुपये के एक नए शुरुआती-उपभोक्ता कोष में प्रमुख निवेशकर्ता होगा।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments