scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतगोदरेज कैपिटल का 2027-28 तक अपने एयूएम को दोगुना करने का लक्ष्य

गोदरेज कैपिटल का 2027-28 तक अपने एयूएम को दोगुना करने का लक्ष्य

Text Size:

मुंबई, छह जुलाई (भाषा) गैर-बैंक ऋणदाता गोदरेज कैपिटल के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) बढ़कर करीब 18,000 करोड़ रुपये हो गई हैं। कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक अपने एयूएम को 25,000 करोड़ रुपये से अधिक पर पहुंचाना है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी मनीष शाह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अगले दो वित्त वर्षों – 2026-27 और 2027-28 तक कंपनी का अपने एयूएम को दोगुना कर 50,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि कंपनी, जिसमें मूल कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज की 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है, के पास अभी पर्याप्त पूंजी है क्योंकि समूह द्वारा प्रतिबद्ध अधिकांश पूंजी पहले ही आ चुकी है।

शाह ने कहा, ‘‘जब तक हम सूचीबद्ध नहीं होते, पूंजी समूह से आएगी। इसका अधिकांश हिस्सा हमें पहले ही मिल चुका है। हमें अगले कुछ वर्षों में बहुत अधिक पूंजी की आवश्यकता नहीं है।’’

मूल कंपनी ने गोदरेज कैपिटल में 285 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है, जिससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 1.41 प्रतिशत बढ़कर कुल 90.89 प्रतिशत हो गई है।

शाह ने कहा कि कंपनी अब मुनाफा भी कमा रही है, जिसे परिसंपत्ति वृद्धि के लिए कारोबार में वापस लगाया जा सकता है। लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कंपनी का अंतिम लक्ष्य गोदरेज प्रॉपर्टीज जैसी अपनी समूह कंपनियों की तरह एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने का है।

शाह ने कहा कि वर्तमान में, लगभग 3,000 करोड़ रुपये की संपत्ति या कुल एयूएम का लगभग छठा हिस्सा समूह की कंपनियों से प्राप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्भरता समय के साथ कम होती जाएगी।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments