मुंबई, 25 जुलाई (भाषा) गोदरेज समूह की कंपनी गोदरेज एंड बॉयस अपने गुजरात के दाहेज कारखाने में 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी। कंपनी का इरादा अपनी ‘प्रसंस्करण’ उपकरण इकाई के राजस्व को 2024-25 तक दोगुना करने का है।
कंपनी के बयान के अनुसार, गोदरेज प्रोसेस इक्विपमेंट (जीपीई) हाइड्रोजन और बिजली क्षेत्र में अपनी पहुंच को मजबूत करना चाहती है। कंपनी का इरादा विशेष प्रकार के और बड़े उपकरणों की आपूर्ति करने का है। इसी उद्देश्य से वह 300 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।
बयान में कहा गया है कि इस विस्तार से विनिर्माण क्षेत्र लगभग 25,000 वर्ग मीटर बढ़ जाएगा।
वर्तमान में यह तेल एवं गैस, रसायन तथा उर्वरक और बिजली क्षेत्रों के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करती है।
भाषा रिया अजय
अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.