नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) गोदरेज एंड बॉयस को बिजली पारेषण व्यवसाय के लिए घरेलू संचरण और वितरण (टीएंडडी) बाजार में 550 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला हैं।
गोदरेज एंड बॉयस ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘गोदरेज एंड बॉयस एमएफजी कंपनी लिमिटेड की बिजली बुनियादी ढांचे और नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसाय इकाई को बिजली पारेषण व्यवसाय में 550 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर मिले हैं।’’
बयान के अनुसार, कंपनी को मिले ऑर्डर में 400 किलोवॉट के नए एआईएस उपकेंद्र, 220 किलोवॉट के नए जीआईएस उपकेंद्र और 220 किलोवॉट की हस्तांतरण लाइन समेत 220 किलोवॉट की जमीन के नीचे बिछाने वाली केबल शामिल हैं।
गोदरेज एंड बॉयस उद्योग मूल्य श्रृंखला में कुशल ऊर्जा प्रबंधन को चलाने के उद्देश्य से कई प्रकार के उपकरण, समाधान और सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है।
भाषा जतिन मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.