नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) घरेलू उपयोग के उपकरण बनाने वाली गोदरेज अप्लायंसेज ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 5,500 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है।
गोदरेज अप्लायंसेज के कारोबार प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा कि इसके अलावा कंपनी अपनी प्रीमियम श्रेणी की क्षमता विस्तार और अधिक उत्पादों को शामिल करने के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।
नंदी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी को अपनी प्रीमियम उत्पाद श्रेणी में बाजार से ‘बहुत अच्छी प्रतिक्रिया’ मिली है। कंपनी ने इस श्रेणी में अबतक 250 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में सभी श्रेणियों में प्रीमियम उत्पाद लाने के हमारे प्रयासों ने अब बहुत अच्छा परिणाम देने शुरू कर दिया है।’’
कंपनी के कारोबार प्रमुख ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्रीमियम श्रेणी का पोर्टफोलियो इस साल और बड़ा होने जा रहा है क्योंकि इस श्रेणी में और नए उत्पाद पेश होने जा रहे हैं। हम इस पोर्टफोलियो और क्षमता विस्तार में और 200 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रहे हैं। ’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.